चीन से लेकर जर्मनी तक आसमानी आफत, दुनिया में आया जल प्रलय | भारत की बात
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jul 2021 08:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन से लेकर जर्मनी तक बादलों की बगावत लोगों को भारी पड़ रही है । हालात इस कदर भयावह की लोग त्राहिमाम कर रहे हैं । लेकिन सवाल ये है कि कुदरत का क्रोध क्यों दिख रहा है । दरअसल विकास के नाम पर जंगलों का जो बेहिसाब विनाश हो रहा है... उसी का असर दिख रहा है । कुदरत पर चोट जलवायु बदल रही है । सावधान रहिए और कुदरत से टकराने की मत सोचिए । क्योंकि अभी सावधान होंगे तभी बच पाएंगे ।