क्या Delhi Election 2020 ke माहौल बदल गए Modi? Bharat Ki Baat Full
ABP News Bureau
Updated at:
04 Feb 2020 09:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तो भारत की बात में बात आज उस बात की जिसकी चर्चा देश की राजनीति में समझ रखने वाली हर जुबान पर है, बात दिल्ली चुनाव की और चुनाव पर बात करना तब और जरूरी हो जाता है जब प्रधानमंत्री ही अपना आखिरी दांव चल जाएं. जब कांग्रेस परिवार से भाई- बहन दोनों मैदान में उतर जाएं और जब आप भी अपनी घोषणाओं को पत्र के जरिए दिल्ली की राजनीति में उकेर जाए. तो फिर इससे बड़ी भारत की बात कुछ हो नहीं सकती। और वैसे भी प्रधानमंत्री ने जो वार किए हैं वो बड़े तगड़े हैं और केजरीवाल ने पलटवार किए हैं वो भी बड़े तगड़े, लेकिन असल जमीन पर कौन तगड़ा, चलिए आज यही जान लेते हैं.