(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2024 पर राहुल गांधी को पीछे बिठाने पर छिड़ गया नया विवाद, कांग्रेस ने किए सवाल
लाल किले पर ध्वजारोहण के दौरान गुरुवार (15 अगस्त) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पांचवी पंक्ति में बैठाने पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान भी जारी किया गया है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ नेता प्रतिपक्ष के पद का अपमान नहीं था, बल्कि भारत के लोगों का अपमान था, जिनकी आवाज राहुल गांधी संसद में उठाते हैं.'
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी, अब समय आ गया है कि आप 4 जून के बाद नयी वास्तविकता को स्वीकार करें. जिस अहंकार के साथ आपने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोकसभा नेता राहुल गांधी को अंतिम पंक्ति में भेज दिया, उससे पता चलता है कि आपने सबक नहीं सीखा है.'