Hathras Stampede: क्या वोट के लिए बाबा जांच की आंच से दूर? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट | Bhole Baba
मार्टिन लूथर किंग ने कहा था कि कहीं भी अन्याय होना हर जगह न्याय के लिए खतरा है..क्या वाकई ऐसा है.. और अगर है तो हाथरस हादसे के पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा.. आज के शो में हम इसी पर बात करेंगे..हाथरस हादसे को लेकर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है.. रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीक़े से बताया गया है कि किस तरह से भगदड़ हुई, क्या इंतज़ाम थे, किसका क्या रोल रहा, घटना के लिए ज़िम्मेदार कौन है...लेकिन तीन सौ पन्नों की इस रिपोर्ट में हाथरस हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे है..सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का जिक्र तक नहीं है.. आखिर जिस शख्स को सुनने.. देखने और चरण रज लेने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ आई.. उस शख्स का नाम तक नहीं लिया गया.. इसी पर बहस करेंगे..
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

