'पंजाब में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा...'- Amit Shah को Arvind Kejriwal ने दे दी चेतावनी | 2024 Polls
केजरीवाल ने...आज देश के गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी दे डाली. केजरीवाल ने कहा कि ...अमित शाह जी, पंजाबियों को धमकी मत दो, वरना आपका पंजाब में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा.....आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अमित शाह...ने पंजाब में प्रचार के दौरान यहां के लोगों को धमकी दी है। दरअसल गृहमंत्री ने कहा था कि ...'पंजाब में जो लोग आतंकवाद की बात करते हैं, वे सुन लें, पंजाब से दूर रहें नहीं तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे...'। गृहमंत्री ने कल लुधियाना में ये बात कही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रविवार को पंजाब के लुधियाना पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. शाह ने कहा, 1 जून को केजरीवाल को जेल जाना है और 6 जून को राहुल बाबा वेकेशन पर बैंकॉक जा रहे हैं. ये मुकाबला किसके बीच में हैं. एक ओर थोड़ी गर्मी पड़ते ही बैंकॉक थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं. दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री, पीएम रहने के बावजूद दिवाली पर सरहद पर जवानों के साथ मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है