Kawad Yatra 2024: यूपी सरकार के आदेश पर तेज हुई सियासत | सियासत की 'नामजद' रिपोर्ट ! UP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
19 Jul 2024 10:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाम बताओ फरमान ने...सियासी जमीन को उपजाऊ बना दिया है। इस पर राजनीति की फसल जमकर लहलहा रही है। कुछ हैरान करने वाले बयान भी सामने आ रहे। वजह है वोटबैंक का अपना-अपना गणित । यही वजह है कि बीजेपी के सहयोगियों के सुर बदले-बदले हैं। होटलों और ढाबों के साइन बोर्ड पर मालिक का नाम लिखने के हुक्म का पहले दायरा बढ़ा... फिर विरोध बढ़ा... और इन्हीं दोनों के अनुपात में राजनीति बढ़ती चली गई... इस नाम लिखने के आदेश से प्रदेश मे सियासी हलचल बढ़ गई है...ना सिर्फ विपक्षी दल योगी सरकार के फैसले के विऱोध में मोर्चा खोले है बल्कि NDA में BJP के सहयोगी दल भी इस फैसले के विरोध में हैं... JDU...RLD और LJP जैसे सहयोगी खुलकर यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ है