Kolkata Doctor Case: आखिर कोलकाता की डॉक्टर बेटी के साथ हुई हैवानियत में कितने राक्षस थे? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला किया गया और हिंसा हुई. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस हिंसा के पीछे साजिश है और वाम और राम इकट्ठे होकर ये सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी. वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक लोग बंगाल में अशांतिल पैदा करना चाहते हैं. घटना दुखदायी है, विचलित करने वाली है. सीबीआई को सारा डिटेल दे दी गई है. जांच हो रही है. कभी-कभी इस तरह की घटनाएं होती हैं. उन्नाव में भी घटना हुई थी. पुलिस जांच कर रही थी, कोर्ट ऑर्डर पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. यह छात्र आंदोलन नहीं बल्कि असामाजिक लोगों की करतूत है. कल पुलिस पर हमला हुआ."