Vinesh Phogat Disqualified: मेडल हाथ से फिसला...भारत गुस्से से 'उबाल' ! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरा हिंदुस्तान उस वक्त सन्न रह गया जब ओलंपिक में फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर आई। ये समझने में ही वक्त लग गया कि आखिर हुआ क्या। एक दिन पहले बैक टू बैक तीन मुकाबले जीतकर पहली भारतीय महिला के तौर पर फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट अयोग्य कैसे घोषित हो गईं?...विनेश फोगाट 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेल रही थींमैच से करीब 8 घंटे पहले खिलाड़ियों का वजन होता है
सुबह जब विनेश का वजन हुआ तो 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा था..खबर आई कि रात भर विनेश वजन कम करने के लिए मेहनत करती रहीं लेकिन वजन कम नहीं हुआ..कई पार्टियों के नेता साजिश और अन्याय की बात कह रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक संघ के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा है। सवाल ये है कि विनेश फोगाट वजन मेंटेन करने में फेल हो हुई हैं या वाकई उनके साथ कोई खेल हुआ है?