PM Modi Meets Putin: मोदी के मुरीद पुतिन...मीटिंग का सबसे बेस्ट सीन | ABP News | BRICS Summit
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पूरी दुनिया हिंदुस्तान का दमखम देख रही है... दुनिया देख रही है कि कैसे वैश्विक मंच पर बड़ी ताकत बनकर खड़ा है भारत। जब दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़ा जा रहा है तब विश्व के तमाम मुल्क अलग-अलग खेमों में बंट चुके हैं.. उस दौर में हिंदुस्तान बिना किसी खेमे का हिस्सा बने अपनी शर्तों पर चल रहा है। मोदी सरकार देश के हित में विदेश नीति बना रही है और उस पर बिना दबाव महसूस किये टिकी हुई है। आज एक बार फिर मोदी का वैसा ही पावर शो रूस के शहर कजान में दिखाई दिया...और हिंदुस्तान की ताकत दुनिया सिर्फ रूस के साथ ही नहीं देख रही है बल्कि चीन के साथ रिश्तों ने जो नई करवट ली है उसने ये बता दिया है कि आखिर ये क्यों कहा जाता है कि ये नए युग का भारत है जो किसी भी दबाब में झुकना नहीं जानता । पीएम मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही सोमवार को खबर आई थी कि चीन एलएसी पर 2020 से पहले वाली स्थिति पर जाने के लिए तैयार हो गया है.