Nitish Kumar ने Kartik Kumar को दी नई जिम्मेदारी, Leshi Singh को दिया ये पद | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau
Updated at:
18 Aug 2022 08:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में दागियों पर दंगल छिड़ा है लेकिन नीतीश कुमार ने भी संदेश दे दिए हैं कि वो कोई एक्शन नहीं लेंगे... नीतीश कुमार ने कानून मंत्री कार्तिक सिंह को एक नई जिम्मेदारी दे दी है... कार्तिक सिंह शिवहर जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं...जबकि जिन लेसी सिंह के खिलाफ नीतीश की विधायक बीमा भारती ने मोर्चा खोला है उन लेसी सिंह को मधुबनी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है... चावल घोटाले में फंसे सुधाकर सिंह को दरभंगा का प्रभारी मंत्री बनाकर जिम्मेदारी बढ़ाई गई है