Manjhi की डिमांड नहीं मान रहे Nitish Kumar, कही मांझी का मन बदलने वाला तो नहीं?
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
29 Feb 2024 06:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की सियासत की... जहां एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है... आज जीतन राम मांझी ने इस बात का खुलासा कर दिया कि जब बिहार में उठापटक चल रही थी...तो महागठबंधन की तरफ से उन्हें सीएम पद का ऑफर आया था... एक तरह से देखा जाए...तो मांझी ये बताना चाह रहे थे कि उन्होंने मुख्यमंत्री जैसे पद का त्याग किया है...और इस बात को nda के बड़े नेता ध्यान में जरूर रखें...