'The Sabarmati report' पर सियासत तेज, फिल्मी है कहानी या सच की है जुबानी? | Bharat Ki Baat
22 साल पहले साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर S6 में उठी लपटों की गर्मी अचानक देश की राजनीति में महसूस की जाने लगी है....क्या हुआ था 59 लोगों के साथ?..22 साल पहले गुजरात के गोधरा में क्या हुआ था? साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर S6 में क्या हुआ था? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब को लेकर एक बार फिर से देश की सरकार और विपक्ष आमने-सामने खड़ा हो गया है..वार-पलटवार, सच, षडयंत्र और साजिश ये शब्द एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों से लेकर देश के गली मोहल्लों तक गूंजने लगे हैं क्योंकि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म ने गोधरा कांड को चर्चा में ला दिया है..दिल्ली से लेकर यूपी और मध्य प्रदेश तक द साबरमती रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही है.. तस्वीरें गुरुवार की हैं जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म देखने के लिए सिनेमाहॉल में पहुंचे थे और जयश्री राम के नारों से थियेटर गूंजने लगा था..