Bharat Ki Baat: 370 पर हंगामा कितना सच, कितना ड्रामा ? | ABP News | Pratima Mishra | J&K | BJP | NC
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली को लेकर ले गए प्रस्ताव पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने बुधवार (6 नवंबर 2024) को अनुच्छेद 370 के तहत राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसे केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में निरस्त कर दिया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यह प्रस्ताव पेश किया. लेकिन गुरुवार यानी 7 नवंबर को इस प्रस्ताव को लेकर विधायकों के बीच बवाल खड़ा हो गया. ये बवाल हाथपाई की हद तक बढ़ गया. बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और उनकी पार्टी आवामी इत्तेहाद के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में बैनर दिखाए, जिसमें अनुच्छेद 370 का फिर से लागू किए जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा, "ये बिलकुल कानूनी है. कल भी भाजपा के लोग स्पीकर साहब की कुर्सी पर कब्जा करना चाहते थे."