Bharat Ki Baat: सुप्रीम कोर्ट का फैसला...AMU में क्या बदला? | Supreme Court on AMU | ABP News
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU की... आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर डी वाई चंद्रचूड को अपना आखिरी बड़ा फैसला सुनाना था और जो फैसला आया उसमें थोड़ी खुशी भी है औऱ थोड़ा सस्पेंस भी... - खुशी इसलिए... क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में शामिल AMU को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने से इनकार करने वाला फैसला पलट दिया है... - और सस्पेंस इसलिए... क्योंकि यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं... इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच करेगी... अब हम आपको सुप्रीम कोर्ट के फैसलेे की बड़ी बातें बताते हैं -सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि AMU अल्पसंख्यक संस्थान के दर्जे का हकदार है -अदालत ने ये भी कहा कि कोई संस्थान केंद्रीय कानून के तहत बनाया गया है... सिर्फ इसका हवाला देकर उसके अल्पसंख्यक दर्जे को नहीं छीना जा सकता...