Haryana Election: सबसे बड़े 'मोदी भक्त' अब राहुल के साथ | ABP News | Kanahiya Mittal |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHaryana Election: कहते हैं कि क्रिकेट और सियासत के खेल में कुछ भी हो सकता है...क्रिकेट में जैसे हर गेंद पर खेल बदलता रहता है... उसी तरह सियासत में भी चौंकाने वाली चीजें होती रहती हैं... इस वक्त ताजा उदाहरण भजन गायक कन्हैया मित्तल और रॉकी मित्तल हैं... 8 सितंबर को एबीपी न्यूज ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था कि..'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गीत गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं...अब उन्होंने खुलकर कहा है कि मेरी कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा है। कन्हैया मित्तल ने ये भी कहा है कि..मैंने राम को लाए हैं...गीत सनातनियों के लिए गाया था..ये किसी पार्टी के लिए नहीं था। कन्हैया मित्तल से पहले रॉकी मित्तल ने कांग्रेस का दामन थामकर सबको चौंका दिया था... कांग्रेस में शामिल होते वक्त उन्होंने राहुल गांधी से बकायदा माफी मांगी... क्योंकि 2014 से वो राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ लगातार गीत गा रहे थे... लेकिन अब दोनों मिलकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने वाले हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ...कि भगवा लहराने वाले.. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने को बेकरार हो चले हैं... इस रिपोर्ट में देखिए ।