'ऑपरेशन लुलु मॉल' की इनसाइड स्टोरी | Lulu Mall Controversy Update | Bharat Ki Baat
'द वर्ल्ड ऑफ हैप्पीनेस' कहे जाने वाला लुलु मॉल (LULU Mall) विवादों में घिरा हुआ है जिसका उद्घाटन खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया था. उद्घाटन के बाद से ही यह मॉल कभी नमाज (Namaz)पढ़ने तो कभी हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa) को लेकर चर्चा में है. उधर, पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी पहचान नोमान,लुकमान, आतिफ और रेहान के रूप में हुई है. पुलिस ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने नौ में से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सीसीटीवी से चार आरोपियों की पहचान की गई थी. रेहान, लुकमान और नोमान लखनऊ के खुर्रमनगर के रहने वाले हैं. अतिफ खान लखीमपुर के मोहम्मदी का रहने वाला है. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं. ये नमाज पढ़ने के लिए बाइक से मॉल पहुंचे थे. इनको गिरफ्तार किया गया है.