जिनपिंग के खिलाफ बर्बादी का 'विद्रोह', आर्थिक चोट से सत्ता में फूट! Bharat Ki Baat
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Jul 2020 08:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इधर 59 चाइनीज ऐप पर पाबंदी क्या लगी, उधर चीन में जिनपिंग के खिलाफ बर्बादी का 'विद्रोह' होने लग गया, आर्थिक चोट से जिनपिंग की सत्ता में फूट पड़ती नजर आने लगी है क्योंकि जिन बिजनेसमैन की कंपनियों को एप प्रतिबंधित होने के बाद नुकसान हो रहा है, वो भी चीन की सत्ताधारी पार्टी CCP से जुड़े हुए हैं, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को अब उनके सवालों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी गल्वन घाटी में मारे गए उसके सैनिकों को सही सम्मान ना मिलने पर सेना के अंदर से भी विद्रोह की आवाजें उठने लगी हैं और यही तो भारत की विजय का पहला पड़ाव है.