Gopalganj Bridge Case: करप्शन के कुशासन में बहता सुशासन ! | भारत की बात
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Jul 2020 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
264 करोड़ की लागत से 8 साल में बने पुल के उद्घाटन के एक महीने बाद ही टूट जाने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. राज्य के पीडब्लूडी मंत्री नंद किशोर यादव जिनके विभाग के अनतर्गत पुल का निर्माण हुआ वो कह रहे है ये प्राकृतिक आपदा है. पानी के तेज़ बहाव में ऐसा होता ही रहता है.
वहीं विपक्ष पुल के ढहने की वजह भ्रष्टाचार बता रहा है, तेजस्वी यादव निशाना साध रहे है कह रहे है कि साईकिल पर चलने वाले मंत्री रेंज रोवर में चलने लगे है. कुल मिलाकार पुल पर जबरदस्त सियासी घमासान है.
वहीं विपक्ष पुल के ढहने की वजह भ्रष्टाचार बता रहा है, तेजस्वी यादव निशाना साध रहे है कह रहे है कि साईकिल पर चलने वाले मंत्री रेंज रोवर में चलने लगे है. कुल मिलाकार पुल पर जबरदस्त सियासी घमासान है.