UP News: योगी का 'DGP प्लान' दिल्ली तक पैगाम ! | Bharat Ki Baat | Pratima Mishra | ABP News
UP Police News: उत्तर प्रदेश सरकार को अब DGP के चयन के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) भारत सरकर को पैनल नही भेजना पड़ेगा. अब ये काम यूपी सरकार खुद कर लेगी. योगी कैबिनेट की बैठक में इसी से जुड़ा एक फैसला लिया गया है. पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि देश के किसी भी राज्य का डीजीपी नियुक्त करने के लिए उस राज्य के तीन सीनियर मोस्ट अफसरों के नाम UPSC को भेजे जाएंगे. उनमें से कोई एक नाम UPSC तय कर राज्य को भेज देगा. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को योगी कैबिनेट ने बदल दिया है. जिस के अनुसार अब यूपी में ही डीजीपी का चयन होगा. यूपीएससी को नाम भेजने वाली बाध्यता खत्म कर दी गयी है.
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

