UP Opinion Poll: यूपी की 80 सीटों का सबसे सटीक ओपिनियन पोल | ABP C Voter UP Election 2024 Survey
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Updated at: 13 Mar 2024 11:23 PM (IST)
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को सबसे अधिक वोट मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी, बीएसपी को 8 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.