UP Politics: संभल पड़ा ठंडा तो अब गाजी पर पंगा | ABP News

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजी पर गदर मचा है.. आप कहेंगे कि कौन सैयद सालार गाजी... तो परिचय से पहले आपको ये बता देते हैं कि औरंगजेब विवाद की अगली कड़ी का नाम है गाजी.. पहले आपको गाजी गदर की कहानी बताते हैं
<<विजुअल इन >>
गाजी सैयद सालार मसूद भारत पर आक्रमण करने वाले महमूद गजनवी का भांजा था। सालार मसूद ने भारत में कई युद्ध भी लड़े थे। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सालार मसूद की मजार है जहां उन्हें गाजी मियां के रूप में पूजा जाता है। हर साल गाजी मियां की दरगाह पर मेले का आयोजन होता है और मेला सिर्फ बहराइच में नहीं बल्कि यूपी में संभल से लेकर मुरादाबाद तक लगता है। हर साल उर्स के इस मेले में सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि बड़ी संख्या में हिंदू भी इबादत के लिए आते हैं लेकिन हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि जिसने हिंदुओं पर आक्रमण किया उसकी महिमामंडन वाले मेले क्यों लगाए जा रहे हैं? जबकि मुस्लिम नेता गाजी को संत बता रहे हैं और इसीलिए सालार गाजी पर नया गदर शुरू हो चुका है।