J&K: Mehbooba Mufti की जहरीले बोली से चली गोली! Bharat Ki Baat (30.10.2020)
ABP News Bureau
Updated at:
30 Oct 2020 09:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जब से महबूबा मुफ्ती की रिहाई हुई है, तब से कश्मीर में कत्लेआम बढ़ क्यों गया है? क्या खून बहाने की उनकी बातों का असर दिखने लगा है क्योंकि जिस तरह से कुलगाम में तिरंगा उठाने वाले 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, उसने संकेत तो यही दिया राष्ट्रवादी राजनीति सेरक्त चरित्र वाली सियासत बौखला गई है. जिसका परिणाम राजनीतिक हत्याओं के रूप में दिखने लगा है.
तो ऐसे में क्या ये मान लिया जाए कि कल तक महबूबा मुफ्ती जैसे नेता खुद को मेनस्ट्रीम का बताते थे, वो भी अलगवाद की राह पर चल पड़े हैं ? जिसकी वजह से कश्मीर में फिर से गोलियां चलने लगी हैं.
तो ऐसे में क्या ये मान लिया जाए कि कल तक महबूबा मुफ्ती जैसे नेता खुद को मेनस्ट्रीम का बताते थे, वो भी अलगवाद की राह पर चल पड़े हैं ? जिसकी वजह से कश्मीर में फिर से गोलियां चलने लगी हैं.