Union Budget 2024: बजट में किसको क्या मिला, कौन सी चीजें हुई सस्ती और क्या हुआ महंगा ? | ABP News
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन जब बजट पेश कर रही थीं...तो बजट भाषण का एक बड़ा हिस्सा बिहार पर केंद्रित था...बिहार में एक्सप्रेस-वे के लिए बजट...बिहार में पावर प्लांट के लिए बजट...बिहार को बाढ़ राहत के लिए बजट...और ना जाने क्या-क्या...ये बात दिल्ली में बैठे विपक्ष को चुभ गई..पिछले साल के मुकाबले इस साल कृषि बजट को 7 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया है. पिछले साल ये 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए था..तो इस साल 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए है. सवाल है कि गांवों को क्या मिला...तो ग्रामीण विकास के बजट में 20 हजार करोड़ रुपए का इजाफा किया गया है। इसे पिछले साल के 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर...1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। शिक्षा की बात करें तो इसमें 8 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि है। पिछले साल ये 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपए था..तो इस बार 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए है