Bahraich Violence: दुर्गा विसर्जन में दंगा क्यों भड़का? बहराइच हिंसा की पूरी कहानी | UP News
Bahraich Violence: ये उत्तर प्रदेश का बहराइच है... जहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में शामिल एक युवक की..रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई... इसके बाद हालात कुछ इस तरह बिगड़े कि... यूपी एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर... अमिताभ यश को हाथों में पिस्तौल लेकर खुद मोर्चे पर उतरना पड़ा..लेकिन हालात... अब तक पूरी तरह संभले नहीं हैं... युवक की हत्या से भड़के लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं... ये मंजर उसी का नतीजा है... पुलिस और इलाके के लोग आमने-सामने ख़ड़े हैं... बहराइच के महाराजगंज बाजार से दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा गुजर रही थी... कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल के आगे डीजे बजाने का विरोध किया... तो कहासुनी हुई... इसके बाद जुलूस पर पथराव शुरू हो गया... और फायरिंग भी की जाने लगी इस बीच जुलूस में शामिल 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.