Indore हो या Ajmer, भीड़ को कानून हाथ में लेने का हक किसने दिया? | घंटी बजाओ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान में तालिबानी जुल्म की तस्वीरों के बीच पिछले दो दिनों में हिंदुस्तान के दो अलग अलग शहरों में भी ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं जिन्हें देखकर ये सवाल उठता है कि क्या तालिबान सिर्फ अफगानिस्तान में हैं या फिर अफगानिस्तान के तालिबानी चेहरों के अलावा एक तालिबानी सोच भी है जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में फैल चुकी है । नफरत फैलाना, बेरहमी से लोगों को मारना, बीच सड़क पर सजा देना - ये सब उसी सोच का हिस्सा है । राजस्थान के अजमेर में कुछ लोगों ने एक फकीर को पीटा, इंदौर में एक चूड़ी वाले को इसलिए मारा गया क्योंकि वो अपना धर्म छिपा कर चूड़ियां बेच रहा था । हमारा सवाल है कि इन दोनों मामलों में अगर पिटने वाले गलत भी थे तो क्या भीड़ को या कुछ स्वयंभू ठेकेदारों को ये अधिकार मिल जाता है कि वो बीच सड़क पर उन्हें सजा देने लगे...इस तरह की घटनाएं और न बढ़ें इसलिए आज आपको भारत में तालिबानी मानसिकता वाले इन लोगों के खिलाफ घंटी बजानी है