Budget 2022: टैक्स के लिए 'Thank You' लेकिन Income Tax में राहत नहीं | घंटी बजाओ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हर ओर बजट की चर्चा है. बजट पेश हो गया. कई एलान हो गए. कैसी रहने वाली है देश की आर्थिक सेहत. उसका खाका खींच दिया गया लेकिन सवाल ये कि बजट का हासिल क्या है. किस तबके को क्या मिला. आज घंटी बजाओ में हम बात करने वाले हैं मिडिल क्लास की. जिसकी कोरोना ने कमर तोड़ कर रख दी है. इन हालातों के मद्देनजर मिडिल क्लास को आज बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. मिडिल क्लास को लग रहा था कि शायद उसे टैक्स में कोई रियायत मिले लेकिन मध्यम वर्ग इस बजट से बेहद निराश है. वो ठगा हुआ महसूस कर रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन का टैक्सपेयर्स को सिर्फ थैंक्स भर कह देना उसे चुभ सा गया. याद कीजिए साल 2015 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी मिडिल क्लास को अपना ख्याल खुद रखने की सलाह दी थी. तो क्या 7 साल बाद भी सरकार इसी फॉर्मूले पर चल रही है. जो तबका अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से सबसे अधिक टैक्स देकर राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है उसे क्यों उसके हाल पर हमेशा छोड़ दिया जाता है.