Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डबल इंजन के सरकार के बावजूद क्यों बीमार है उत्तराखंड का हेल्थ सिस्टम ? | घंटी बजाओ | 18.02.2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप यकीन करेंगे आजादी के दशको बाद भी किसी इलाके में दूर दूर तक डॉक्टर ना हो. एक ऐसे वक्त में जब दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. एक ऐसा इलाका भी है जहां मामूली इलाज के लिए भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं. ये हाल उस राज्य का है जहां डबल इंजन की सरकार है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की. उत्तराखंड के चकराता में लोगों को इलाज के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ता है. ये आलम किसी सुदूर ग्रामीण इलाके का नहीं. चकराता विधानसभी क्षेत्र है. सवाल है विकास की बड़ी बड़ी बातो मे क्या पब्लिक हेल्थ सिस्टम नहीं आता. आखिर क्यों इस इलाके के लोगों को इलाज के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. उत्तराखंड वो राज्य है जहां बारी बारी से कांग्रेस बीजेपी की सरकार आती रही है. मतलब जवाबदेही सबकी बनती है और मौजूदा सरकार से ज्यादा गंभीर सवाल इसलिए क्योंकि ये डबल इंजन की सरकार है.