G-20 पर 'नापाक' सोच रखने वाले पाक की घंटी बजाओ । Ghanti Bajao
आज घंटी बजाओ में बात कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नापाक सोच की होगी. पिछले सात दशकों से पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर एक नेगेटिव नैरेटिव तैयार किया है. उसे दुनियाभर में बेचने की कोशिश की है. मुसलमानों के नाम पर कुछ इस्लामिक मुल्कों से समर्थन जुटाया. दहशतगर्दी के जरिए घाटी को अस्थिर किया. फिर भी पाकिस्तान की हर साजिश फ्लॉप हुई. 2019 में मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया तो पाकिस्तान में खलबली मच गई. उसे वैश्विक मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी प्रपंची पड़ोसी नाकाम रहा. कश्मीर और कश्मीरी आतंक की राह छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ गए. पत्थर छोड़कर तरक्की की कहानी लिखने वाले कश्मीर में अब दुनिया के 20 ताक़तवर देश के प्रतिनिधि आने वाले हैं. पाक अधिकृत कश्मीर में आज भी बात आतंक की होती है जबकि हमारे यहां एजेंडे में अब सिर्फ विकास है. पाकिस्तान इससे छटपटा रहा है. इसीलिए आज हम श्रीनगर में G-20 की बैठक पर पाकिस्तान की आपत्ति पर सवाल उठाएंगे. आप भी 8422840000 पर G-20 पर ना'पाक' सोच की घंटी बजाइए।