म्यांमार में तख्तापलट के विरोध में जनता का विरोध प्रदर्शन तेज | राम मंदिर दान में फर्जीवाड़ा | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Feb 2021 12:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
श्रीराम का चरित्र भारतीय संस्कृति की आत्मा है. तभी तो जब राम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ तो उसके साथ भारत के करोड़ों लोग जुड़ गए. भव्य राम मंदिर में सबकी भागीदारी तय करने के लिए जब विश्व हिन्दू परिषद ने समर्पण राशि इकट्ठा करनी शुरु की तो लोगों ने जी खोलकर इसके लिए पैसा दिया....लेकिन इसी देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने राम भक्तों की आस्था पर चोट की है. कुछ लोग चंदे के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, मतलब वैध रूप से तो आपको शराब नहीं मिल सकती है लेकिन अवैध रूप से जगह जगह शराब बन रही है और लोगों तक पहुंच भी रही है, कैमूर जिले के एक गांव में तो मुर्गी फार्म में देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है.
म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ विरोध की आवाजें तेज होना शुरू हो गई हैं. लगातार दूसरे दिन थाली और बर्तन बजा कर म्यांमार के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने तीन उगलियां दिखाकर विरोध की शुरूआत कर दी है. देखना ये है कि ये तीन अंगुलियां क्या सैनिक राज का खात्म कर पाएंगी.
बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, मतलब वैध रूप से तो आपको शराब नहीं मिल सकती है लेकिन अवैध रूप से जगह जगह शराब बन रही है और लोगों तक पहुंच भी रही है, कैमूर जिले के एक गांव में तो मुर्गी फार्म में देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है.
म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ विरोध की आवाजें तेज होना शुरू हो गई हैं. लगातार दूसरे दिन थाली और बर्तन बजा कर म्यांमार के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने तीन उगलियां दिखाकर विरोध की शुरूआत कर दी है. देखना ये है कि ये तीन अंगुलियां क्या सैनिक राज का खात्म कर पाएंगी.