MP: सरकारी सिस्टम की सुस्ती के चलते अधूरे रह गए गरीबों के आशियाने | घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Feb 2021 01:12 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चंद दिन पहले abp News ने आपको मध्य प्रदेश के कटनी की खबर दिखाई थी जिसमें पीएम आवास योजना के तहत अपना मकान बनवाने के लिए सरकार से मिलने वाले पैसे के लिए गरीब जद्दोजेहद कर रहे थे. आप सबने इन गरीबों के मकान के सपने को अटकाने वालों के खिलाफ घंटी बजाई थी....लेकिन मध्य प्रदेश में काम करने वाले नगर पालिका के अफसर इसके बाद भी सुधरे नहीं है. मध्य प्रदेश के ही शहडोल में एक-दो नहीं, हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनका मकान सरकारी सिस्टम की धीमी रफ्तार के चलते अधूरा पड़ा है, वो भी पिछले दो सालों से...इनकी जिंदगी दर्द में गुजर रही है और इन्हें परेशान करने वाले बहाने बनाकर बच रहे हैं.
चीन ने एक ऐसा पाताललोक खड़ा कर दिया है जहां से कोई खबर सामने नहीं आती. इस पाताल लोक की पूरी कहानी जानिए और देखिए कि कैसे चीन के पाप का घड़ा भरता जा रहा है.
चीन ने एक ऐसा पाताललोक खड़ा कर दिया है जहां से कोई खबर सामने नहीं आती. इस पाताल लोक की पूरी कहानी जानिए और देखिए कि कैसे चीन के पाप का घड़ा भरता जा रहा है.