दिल्ली दंगों ने उजाड़ दिए कई हंसते-खेलते परिवार | Ghanti Bajao Full Episode (28.02.2020)
ABP News Bureau
Updated at:
29 Feb 2020 08:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रविवार से जिस दिल्ली में आग लगी...शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए 4 घंटे की छूट पाने के बाद भी आज शांत रही. बीजेपी कहती है- केजरीवाल के पार्षद ने दंगा भड़काया. केजरीवाल की पार्टी कहती है- माहौल बीजेपी के विधायक और दूसरे नेताओं ने भड़काऊ बयानों से बिगाड़ा. बीजेपी कह रही है कि सोनिया गांधी ने लोगों को भड़काया है. जिन नेताओं पर भड़काने का आरोप है, उनकी औसत संपत्ति 9 करोड़ रुपए की है, लेकिन नेताओं के भड़काऊ बयानों के कारण फैली हिंसा में जिन्होंने अपनी जान गंवाई, मकान गंवाया, दुकान गंवाई, उनकी औसत कमाई महीने के 4 हजार रुपए है. जिन्होंने भड़काऊ बयान दिए, उनके बच्चे महंगे निजी और विदेशी स्कूल कॉलेज में पढ़ते हैं,और भड़काऊ बयानों से जो हिंसा फैली उसमें पिसने वालों के बच्चे जिन साधारण स्कूलों में पढ़ते हैं, वो स्कूल भी दंगे की आग में जलाए गए.
इसीलिए आज हम देश के हर उस नागरिक को एक तुलनात्मक रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं, जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजनेताओं के भड़काऊ बयानों से भड़ककर, धर्म के नाम पर आंखों पर पट्टी बांधकर पत्थर उठा लेने वालों के कारण दंगे का दंश सहते हैं.
दिल्ली को जलाने की साजिश क्या पहले से तैयार थी ? इसका जवाब तलाशने में एसआईटी जुटी है. लेकिन जो सबूत सामने आ रहे हैं. वो सीधे सीधे इसी तरफ इशारा करते हैं कि दिल्ली को जलाने की साजिश पहले रच ली गई. हथियार बहुत पहले से जुटाने शुरू कर दिए गए. और इसी के साथ तारीख और वक्त को लेकर भी खुलासा हुआ है.
इसीलिए आज हम देश के हर उस नागरिक को एक तुलनात्मक रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं, जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजनेताओं के भड़काऊ बयानों से भड़ककर, धर्म के नाम पर आंखों पर पट्टी बांधकर पत्थर उठा लेने वालों के कारण दंगे का दंश सहते हैं.
दिल्ली को जलाने की साजिश क्या पहले से तैयार थी ? इसका जवाब तलाशने में एसआईटी जुटी है. लेकिन जो सबूत सामने आ रहे हैं. वो सीधे सीधे इसी तरफ इशारा करते हैं कि दिल्ली को जलाने की साजिश पहले रच ली गई. हथियार बहुत पहले से जुटाने शुरू कर दिए गए. और इसी के साथ तारीख और वक्त को लेकर भी खुलासा हुआ है.