Ghanti Bajao: विनाश की आहट दुनिया पर संकट! | World Wa 3 | Putin | Xi Jinping
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Nov 2023 11:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाज़ा पट्टी में जारी इस महाविध्वंस के वैश्विक आकार लेने की आहट जो़र-जोर से सुनाई पड़ने लगी है। इस बारूदी त्रासदी के विस्तार की डरावनी भविष्यवाणी की जा रही है। विश्व मानचित्र पर गाज़ा की इस चीखती हुई तबाही के बीच इससे भी कहीं ज्यादा विनाश की घंटी बज रही है। क्योंकि एक ओर न्यूक्लियर बम बनाने की होड़ सी लग गई है तो दूसरी तरफ यूरेशिया, अरब के बाद अब पूर्वी एशिया में नए वॉर फ्रंट खोलने की महीन साजिश रची जा रही है.