बेटियों से 'Adjust कर लो' कहने वाली सोच की घंटी बजाओ
ABP News Bureau
Updated at:
03 Dec 2019 08:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
घर में भाई बहन को मारे तो बेटी से ही कहा जाता एडजस्ट कर लो...शादी के बाद अगर पति बदत्मीजी करे तो बेटी से कहा जाता है एडजस्ट कर लो...देश की बेटियों को एडजस्ट करने की आदत हो गई है....हो सकता है कि आपमें से कुछ लोगों को ये बातें अजीब लगें...आपके साथ ऐसा न हुआ हो...लेकिन देश की एक बड़ी आबादी रोज इससे दो चार होती है. इसकी वजह है सोच. बेटियों को पराया धन समझने की सोच...जिसमें सारे समझौते उन्हें ही करने होते हैं. आज आपको इसी सोच की घंटी बजानी है...क्योंकि जो हैदराबाद पुलिस...वेटनरी डॉक्टर का रेप नहीं रोक सकी...जिंदा जलाकर मारने से नहीं रोक पाई...उसी हैदराबाद पुलिस ने बड़ी बेशर्मी से एडवायजरी जारी की है...जिसमें जो कहा गया है उसे देखकर आपको भी गुस्सा आ जाता है...जैसे आपने रेप पर संसद के सन्नाटे की घंटी बजाकर नेताओं को जगाया वैसे ही आपको बेटियों की आजादी पर पाखंडी सिस्टम से अत्याचार की घंटी बजानी है.