'नागरिकता' के वास्ते शाहीन बाग में कब तक बंद रहेंगे रास्ते ? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau
Updated at:
20 Feb 2020 11:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सभी का हक शामिल है संविधान में...किसी खास का हिंदुस्तान थोड़ी है ? क्या इस बात को 68 दिन से सड़क बंद करके नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहा शाहीन बाग समझेगा ? आज लगातार दूसरे सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त दो मध्यस्थ वरिष्ठ वकील शाहीन बाग पहुंचे. हर नागरिक के अधिकार की बात करते हुए, कहा- शाहीन बाग का आंदोलन जारी रहे, लेकिन लाखों नागरिकों का रास्ता रोककर नहीं.
हल अभी नहीं निकला है. सवाल है कि क्या शाहीन बाग के लोग अड़े हुए हैं ? दूसरा सवाल- क्या सरकार शाहीन बाग के सवालों का जवाब देने में आंख-कान बंद करके बैठी है ? और सबसे बड़ा सवाल- कीमत शाहीन बाग या फिर वो लाखों नागरिक क्यों चुकाएं, जिन्हें रोज तीन घंटे सुबह-शाम ट्रैफिक जाम में गुजारना पड़ रहा है ? इसीलिए ये रिपोर्ट देखिए.
हल अभी नहीं निकला है. सवाल है कि क्या शाहीन बाग के लोग अड़े हुए हैं ? दूसरा सवाल- क्या सरकार शाहीन बाग के सवालों का जवाब देने में आंख-कान बंद करके बैठी है ? और सबसे बड़ा सवाल- कीमत शाहीन बाग या फिर वो लाखों नागरिक क्यों चुकाएं, जिन्हें रोज तीन घंटे सुबह-शाम ट्रैफिक जाम में गुजारना पड़ रहा है ? इसीलिए ये रिपोर्ट देखिए.