Badaun Case: कानून से खिलवाड़ करते कानून के रक्षक ! | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Jan 2021 11:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साल 2017 में अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर 1 पर था. इसकी वजह थी कि उस साल यूपी में पूरे देश की सबसे ज्यादा करीब 3 लाख FIR दर्ज हुईं. इसका मतलब ये हुआ कि जितनी ज्यादा FIR होंगी, अपराध का आंकड़ा उतना बड़ा दिखेगा...तो फिर अपराध कम दिखे इसका सीधा तरीका है कि FIR ही दर्ज मत करो. क्या इसीलिए यूपी पुलिस किसी भी मामले में FIR दर्ज करने से बचती है ? या ये कोशिश करती है कि जब तक मामला बहुत ज्यादा न बढ़ जाए, कम से कम तब तक FIR दर्ज न करनी पड़े. पहले हाथरस और अब बदायूं गैंगरेप के मामले को देखकर तो ऐसा ही लगता है, पुलिस ने शुरूआत में इन दोनों ही मामलों को रफा दफा करने की कोशिश की, वो कामयाब नहीं हो पाए ये अलग बात है...लेकिन FIR में देरी आरोपियों को बचने का मौका देती है, FIR में देरी से पीड़ितों को इंसाफ मिलने की उम्मीद कम होती जाती है.
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जाने से पहले वो अमेरिका के लोकतंत्र को इतना शर्मसार करके गए हैं कि शायद कि कोई उनका नाम लेना चाहे. वो अमेरिकी इतिहास के सबसे विवादस्पद राष्ट्रपतियों में शामिल हो गए हैं. अमेरिका शासन काल में उन्होंने एक के बाद एक ऐसी गलतियां कीं जिनकी वजह से अमेरिका पहले से ज्यादा कमजोर है, पहले से ज्यादा बंटा हुआ है और पहले से ज्यादा बीमार है.
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जाने से पहले वो अमेरिका के लोकतंत्र को इतना शर्मसार करके गए हैं कि शायद कि कोई उनका नाम लेना चाहे. वो अमेरिकी इतिहास के सबसे विवादस्पद राष्ट्रपतियों में शामिल हो गए हैं. अमेरिका शासन काल में उन्होंने एक के बाद एक ऐसी गलतियां कीं जिनकी वजह से अमेरिका पहले से ज्यादा कमजोर है, पहले से ज्यादा बंटा हुआ है और पहले से ज्यादा बीमार है.