महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों का रिएलिटी चेक | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jan 2021 11:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अस्पताल लोगों की जिंदगी बचाने के लिए होते हैं लेकिन जब अस्पताल ही मौत का कारण बन जाए तो सवाल पूछना जरूरी हो जाता है. पिछले 5 सालों में देश के अलग-अलग शहरों में अस्पताल में आग लगने के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बसे ताजा घटना महाराष्ठ्र के भंडारा में हुई. Indian Journal of Community Medicine ने भारत के अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं की स्टडी की तो पता चला कि ज्यादातर मामलों में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और शॉर्ट सर्किट इसलिए होता है क्योंकि इन अस्पतालों में बिजली का कनेक्शन और वायरिंग नियमों को ताक पर रखकर की जाती है.
कोरोना वैक्सीन भारत के शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई है. 16 तारीख से भारतीय वैक्सीन लगनी भी शुरू हो जाएगी. दो वैक्सीनों की कामयाबी के बाद दुनिया के देश भारत की तरफ देख रहे हैं. वहीं भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली CCS ने 48,000 करोड़ की डील के जरिए 83 स्वदेशी एडवांस तेजस खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत ये मंजूरी दी है.
कोरोना वैक्सीन भारत के शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई है. 16 तारीख से भारतीय वैक्सीन लगनी भी शुरू हो जाएगी. दो वैक्सीनों की कामयाबी के बाद दुनिया के देश भारत की तरफ देख रहे हैं. वहीं भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली CCS ने 48,000 करोड़ की डील के जरिए 83 स्वदेशी एडवांस तेजस खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत ये मंजूरी दी है.