Social Media Censorship: बिहार पुलिस के तानाशाही आदेश की घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Jan 2021 11:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिहार इन दिनों अपनी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवालों में घिरे हुए हैं लेकिन इस सबके बीच बिहार सरकार सवाल उठाने वालों को ही घेरने की तैयारी कर रही है. बिहार की नीतीश सरकार ने एक फरमान जारी कर सोशल मीडिया पर नेताओं और नौकरशाहों पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान जारी किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश अपनी नाकामियों को उजागर होने से बचाने के लिए इस तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं. विपक्ष नीतीश पर विरोधियों की आवाज दबाने का आरोप लगा रहा है और उनके इस फैसले को लेकर उन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है.
कोरोना को फैले साल भर हो चुका है और दुनिया अब तक कोरोना से जान बचाने में लगी है, लेकिन कोरोना के केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में पार्टियां चल रही हैं. वुहान वो शहर है जहां दुनिया के 13 बड़े वैज्ञानिकों को कोरोना के नाम पर क्वारन्टीन किया गया है. सवाल है कि बाइडन राज में WHO में दोबारा एंट्री लेने वाला अमेरिका क्या ये सच देख पाएगा?
कोरोना को फैले साल भर हो चुका है और दुनिया अब तक कोरोना से जान बचाने में लगी है, लेकिन कोरोना के केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में पार्टियां चल रही हैं. वुहान वो शहर है जहां दुनिया के 13 बड़े वैज्ञानिकों को कोरोना के नाम पर क्वारन्टीन किया गया है. सवाल है कि बाइडन राज में WHO में दोबारा एंट्री लेने वाला अमेरिका क्या ये सच देख पाएगा?