MP में कोरोना की घटिया किट से हो रही टेस्टिंग? | घंटी बजाओ | 30.07.2021
देश में कोरोना के केस घटने की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ गयी है. इसकी वजह है कि केरल और उत्तर पूर्वी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में तीसरी लहर का खतरा और बढ़ गया है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट जरूरी हैं लेकिन अगर टेस्ट किट ही खराब हो तो क्या होगा ? मध्य प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टेस्ट किट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आरोप लग रहा है कि शिवराज सरकार ने टेस्ट किट खरीदने में घोटाला किया है. इसीलिए अस्पतालों में घटिया टेस्ट किट का इस्तेमाल हो रहा है. दक्षिण कोरिया की इस टेस्ट किट की ख़रीदी से जुड़े नोडल अधिकारी ने पत्र लिखकर इस किट से हो रही कोविड जांच बंद कराने की मांग की, मगर abp news की पड़ताल में ये बात सामने आई की इस किट का उपयोग आज भी सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है.