योग्यता पर भारी पड़ी रिश्तेदारी? राजस्थान के मंत्री पर लगे भाई-भतीजावाद के आरोप | घंटी बजाओ
सरकारी नौकरियों में चुने जाने के लिए लाखों लोग दिन रात मेहनत करते हैं, परीक्षा की तैयारी करते हैं और अपनी काबिलियत के दम पर चुने जाने की उम्मीद रखते हैं लेकिन ऐसे लोगों को तब बड़ा झटका लगता है जब उनकी योग्यता पर कुछ लोगों की पहुंच भारी पड़ जाती है । भर्तियों में भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है लेकिन राजस्थान में शिक्षा मंत्री ही सवालों के घेरे में आ गए हैं । मामला उनके परिवार के तीन लोगों के राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक परीक्षा में चुने जाने से जुड़ा है । राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे के साले और साली को लिखित परीक्षा में 50 फीसदी से भी कम नंबर मिले लेकिन इंटरव्यू में 80 फीसदी नंबर मिलने के कारण उनका चयन हो गया । हैरानी की बात ये है कि मंत्री जी के दोनों रिश्तेदारों को इंटरव्यू में एक जैसे ही नंबर मिले और वो भी टॉपर से ज्यादा । सवाल उठ रहा है कि ये कैसे हुआ ?