Pakistan Cricket News: पाकिस्तान का सेलेक्टर कैसे बन गया 'फिक्सर' ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद PCB में उथल-पुथल मची हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. इस बीच पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम पर कई खिलाड़ियों का लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था.
तमाम आरोपों के बीच इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बेहद ही खराब लय में दिखी है. बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट ने टीम भारत में हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप में 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से टीम के तमाम पूर्व खिलाड़ी कप्तान बाबर आज़म को भी निशाने पर लेते हुए दिखे थे. पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आज़म ज़िम्मेदार ठहराया था. यहां तक कई खिलाड़ियों ने सलाह देते हुए दूसरे खिलाड़ियों का नाम कप्तान के रूप में सुझाया. बाबर मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के नियमित कप्तान हैं.