वोट के लिए जनता की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ घंटी बजाओ | 27.12.2021
ABP News Bureau
Updated at:
28 Dec 2021 01:20 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. कुछ ही दिनों में ओमिक्रोन के 578 मामलों की पुष्टि हो गई है. ओमिक्रोन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया है. इसके अलावा अभी तक की स्टडी में दावा किया गया है कि ये पहले आए कोरोना वायरस के वेरिएंट के मुकाबले और ज्यादा तेज़ी के साथ फैलता है. इन बातों के मद्देनज़र केंद्र की सलाह के बाद देश में कई राज्यों ने एहतियातन पाबंदियां लागू करनी शुरू कर दी हैं. सोमवार तक 10 राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का एलान कर दिया है.