Bihar में कितनी जानें लेगी जहरीली शराब, देखिये शराबबंदी का सच | घंटी बजाओ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन हकीकत ये है कि वहां न सिर्फ खुलेआम शराब मिल रही है बल्कि लोगों की जान भी ले रही है. ताजा मामला बेतिया का है जहां अब तक 8 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि कच्ची शराब पीने के बाद इन लोगों की तबियत बिगड़ी और फिर उन्होंने दम तोड़ दिया. लेकिन प्रशासन और सरकार फिलहाल ये समझाने में लगा है कि इन मौतों को जहरीली शराब से जोड़ना सही नहीं है. दरअसल ये कोशिश इसलिए की जा रही है जिससे नीतीश कुमार सरकार की शराबबंदी का सच सामने न आ जाए. पर सरकार सच को कब तक छिपाएगी. बिहार में शराब माफिया बेखौफ है, इस हद तक कि वो पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने से भी नहीं डरता. दरभंगा में यही हुआ, यानी एक तरफ शराब माफिया का कहर और दूसरी तरफ अवैध शराब का जहर.