(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Water Crisis: देश की राजधानी में पानी की भयंकर किल्लत...देखिए ये कैसे पूरे देश के लिए खतरे की घंटी
कहते हैं बिन पानी सब सून और आने वाला कल कुछ ऐसा ही नजर आ सकता है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कई इलाकों से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, भविष्य के भीषण जल संकट की ओर इशारा करती हैं. एक ओर भीषण गर्मी, दूसरी तरफ बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते लोग. सवाल दिल्ली की सरकार से भी है और अन्य राज्यों की सरकारों से भी.. क्यों नहीं पानी संकट से निपटने के लिए कोई दूरगामी योजना बनती है?
जीवन जीने के लिए हवा के बाद सबसे जरूरी चीज पानी ही है. क्या सरकरों की हर व्यक्ति को पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी नहीं बनती? प्रकृति के दोहन की वजह से साल दर साल पानी की उपलब्धता कम होती जा रही है. भू जल कम हो रहा है. नदी नाले सूख रहे हैं. बड़े शहरों में तो आने वाले कुछ सालों में पानी की किल्लत सबसे बड़ी मुसीबत बनने वाली है. तो इतने बड़े संकट को लेकर भी सुस्त पड़ी सरकार के खिलाफ घंटी बजाइए.