Hijab Row : भारत में मजहबी कट्टरता का 'पिंजरा' कब टूटेगा ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2022 11:50 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज घंटी बजाओ में बात उस मुद्दे की होगी जो 21वीं सदी में इंसान को पाषाण युग में धकेलने जैसा है. धर्म के नाम पर कट्टरता का ये वो जहर है जो आधुनिक और सभ्य समाज के मुंह पर किसी करारे तमाचे से कम नहीं. सोचिए भला आज जहां महिलाएं हर क्षेत्र में परचम फहरा रही हैं, वहां कुछ ऐसे घटिया और दकियानूसी लोग भी हैं जो उन महिलाओं को परदे के पीछे रखना चाहते हैं. महिलाओं के लिए हिजाब की हिमायत की जाती है. हैरानी की बात तो ये कि जब हम ईरान तक में हिजाब के खिलाफ जबरदस्त विरोध देख रहे हैं तब भी अपने देश मे कुछ सिरफिरे महिलाओं पर अपनी सोच थोपना चाहते हैं.