आयुष्मान भारत योजना की राह में रोड़ा कौन ? । Ghanti Bajao
नमस्कार स्वागत है आपका एबीपी न्यूज में. मैं अखिलेश आनंद हूं. आपका पसंदीदा शो जो जनता की आवाज है अब शुरु होने जा रहा है. घंटी बजाओ में हर रोज हम जनता के बुनियादी मुद्दों की गहराई से पड़ताल करते हैं ताकि सिस्टम और सरकार को आपकी समस्याओं पर जवाब देना पड़े. मकसद यही है कि आम आदमी की सुनवाई हो. घंटी बजाओ कैसे आपको आपका हक दिलवा रहा है आज कि हमारी रिपोर्टस देखकर आप समझ जाएंगे. देश के दो बड़े बुनियादी मुद्दे...स्वास्थ्य और शिक्षा...इनसे जुड़ी पड़ताल घंटी बजाओ में दिखाई गई थी. अब सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. स्वास्थ्य वाला मुद्दा आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है...जिसका लाभ चंडीगढ़ PGI जैसे बड़े अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलना जब बंद हुआ तो हमने उनका हाल दिखाया और केंद्र सरकार ने फौरन मरीजों को इलाज दिलवाना दोबारा शुरू करवा दिया. दूसरा मुद्दा शिक्षा का. पंजाब में CM भगवंत मान के ही गृह जिले के एक स्कूल में शिक्षक ना होने से ताला लग गया. हमने हकीकत देश को दिखाई. तो ना सिर्फ ताला खुला. स्कूल को शिक्षक भी मिल गए....इन दो मुद्दों पर घंटी बजाओ के असर की रिपोर्ट पहले आपको दिखाएंगे. फिर वो हकीकत भी दिखाएंगे. जिस पर अब भी सवाल हैं. और सरकार का एक्शन होना अभी बाकी है