अंतरिक्ष क्यों बना युद्ध का अखाड़ा ? । SPACE WAR
ABP News Bureau
Updated at:
03 Sep 2022 11:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजरा कल्पना कीजिए आप हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं और आसमान मे ही ऐसा कोई टुकड़ा आपके विमान से टकरा जाए जिससे धरती से सैकड़ों फीट ऊपर हादसा हो जाए. जी हां अंतरिक्ष में जमा हो रहा कचरा ऐसी दुर्घटनाओं की वजह बन सकता है. जिस तरह स्पेस में फिर से रॉकेट और सैटेलाइट भेजने की होड़ शुरु हो रही है पृथ्वी की कक्षा के आसपास मंडरा रहा मशीनी कचरा जानलेवा बन सकता है. अमेरिका का मून मिशन स्पेस सुप्रीमेसी की दिशा में स्पेस वॉर की तरफ जाता दिख रहा है. अंतरिक्ष में जमा हो रहा कचरा कैसे प्राणघातक हो सकता है, मैंने आपको इसका सिर्फ एक उदाहरण दिया. पूरी रिपोर्ट देखिए और मानव सभ्यता के लिए खतरनाक बनते जा रहे विश्व महाशक्तियों के स्पेस वॉर के खिलाफ घंटी जरुर बजाईए