एक बारिश में ही क्यों बह गई स्मार्ट सिटी ? क्या पानी में डूबने के लिए भरा था टैक्स ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
22 Sep 2022 11:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम बात करेंगे उस आसमानी आफत की जिसने पहाड़ से मैदान तक तबाही मचा रखी है । देश के तमाम हिस्सों में हो रही भारी बारिश सभी पुराने रिकॉर्ड तोड रही है । पर हमारा सवाल है कि इस बारिश के कारण शहर-शहर जो हालात बन रहे हैं क्या उसे सिर्फ कुदरत की मार मानकर नजरअंदाज किया जा सकता है ? क्या उसके लिए हम और हमारा सिस्टम भी उतना ही गुनहगार नहीं है ?