हर दिन जान जोखिम में डालने की मजबूरी क्यों, देखिए यूपी के कुछ ऐसे खतरनाक पुलों की पड़ताल
ABP News Bureau
Updated at:
01 Nov 2022 11:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के मोरबी में जो हुआ...क्या वो आपके शहर में भी हो सकता है ? ये सवाल पूछना इसलिए जरूरी है क्योंकि हमारे देश में सिस्टम तब तक सोया रहता है जब तक कोई हादसा न हो जाए । मोरबी नगर पालिका अगर 5 दिन पहले एक्शन में आती और पुल शुरू करने वाली कंपनी से ये सवाल करती कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के उसने दोबारा पुल कैसे खोल दिया तो शायद 136 लोगों की जान बच सकती थी । लेकिन अफसोस इस बात का है जो गलती मोरबी में हुई वही गलती दूसरी तमाम जगहों पर दोहरायी जा रही है । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने तमाम पुलों की जांच की बात कही है, इसीलिए आज हम आपको यूपी के कुछ ऐसे खतरनाक पुलों की कहानी दिखाएंगे जो बरसों से लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बने हुए हैं ।