Taliban की वापसी के बाद क्या अब Afghanistan में लौटेगा शरिया कानून? | घंटी बजाओ
ABP News Bureau
Updated at:
17 Aug 2021 08:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतालिबान का नाम सुनते ही जो तस्वीर सबके जहन नें उठती है वो है जुल्म, दरिंदगी, प्रताड़ना और अत्याचार । लेकिन वही तालिबान अब अगर सब कुछ भूलकर आगे बढ़ने की बात करे, अपनी सरकार में महिलाओं को शामिल करने की बात करे, लड़कियों को स्कूल भेजने की बात करे...तो इस पर यकीन करना आसान नहीं है। अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद कुछ तालिबानी नेता अपनी एक नई छवि गढ़ने में लगे हैं लेकिन सवाल तो सोच का है । जो लोगों को पैरों तले कुचलने में यकीन रखते हों, जो औरतों को नियमों की बेड़ियों में बांधना चाहते हों वो अचानक बदल जाएंगे ये हो नहीं सकता...और इसके सबूत अभी से ही मिलने भी लगे हैं। आज हम आपको तालिबान के अंधे कानून की वो तस्वीरें और कहानियां दिखाएंगे जिन्हें दो दशक पहले भी देखा गया था...