Akali Dal Protest Against Farm Laws: किस्सा किसान का या कुर्सी का? बड़ी बहस | हुंकार | 17.09.2021
ABP News Bureau
Updated at:
17 Sep 2021 06:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज अकाली दल ने लोकसभा से बिल पास होने का एक साल पूरा होने पर दिल्ली में काला दिवस मनाया. अकाली दल संसद तक प्रदर्शन के लिए जाना चाहता था लेकिन इसकी इजाज़त नहीं मिली. लेकिन सवाल ये है कि जो अकाली दल बिल पास होते वक़्त सरकार के साथ था, वो बिल पास होने के कुछ दिनों बाद सरकार से क्यों अलग हुआ? अगर अकाली दल कृषि क़ानूनों का इतना विरोधी होता तो पहले ही सरकार से अलग हो जाता...और इसी बात पर दो दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल को घेरा भी था. सिद्धू ने अकाली दल पर कृषि क़ानूनों की नींव रखने का आरोप लगाया था...तो जिस अकाली दल पर कृषि क़ानूनों की नींव रखने के आरोप लग रहे हैं, वो आज पंजाब से दिल्ली तक आंदोलन क्यों कर रहा है?